
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूह ‘ग’ की परीक्षाओं में इंटरव्यू को समाप्त करने की घोषणा की। कहा कि अन्य आवश्यक परीक्षाओं में भी साक्षातकार के अंक 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होंगे। सीएम ने यह बात रामलीला मैदान में नकल विरोधी कानून को लेकर आयोजित आभार रैली के दौरान कही।
बुधवार को रामलीला मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नकल विरोधी कानून लागू करने पर आयोजित आभार रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने समूह ’ग’ की तकनीकी पदों समेत सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार को समाप्त करने की घोषणा की। कहा कि उच्च पदों में साक्षात्कार आवश्यक होने पर कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रखा जाएगा। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा।
उन्होंने कहा कि नौजवान के हक पर कोई डाका न डाले सके इसके लिए राज्य सरकार कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। ये कानून नकल माफिया को काल कोठरी के अंदर तक ले जाएगा। कहा कि सरकार के लिए राज्य की जनता सर्वोपरि है। समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाए जाने पर कार्य किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आने वाला बजट युवा और रोजगार केंद्रित बजट हो। हम बजट में प्रदेश की माताओं और बहनो को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को खुशहाली प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड की सेवा करने का मुझे जितना भी अवसर मिला है, मैंने उसका एक एक पल राज्य के लिए समर्पित करने का प्रयास किया है।
इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक अरविंद पांडे, दीवान सिंह, मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, रामसिंह कैड़ा, शिव अरोड़ा, त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत आदि मौजूद थे।