Rishikesh: सड़कों से लावारिस गोवंश हटाने की मांग

ऋषिकेश। उग्रसैन नगर के नागरिकों ने बताया कि सड़कों पर टहलते लावारिस गोवंश के कारण राहगीरों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने नगर निगम से क्षेत्र की सड़कों से लावारिस गोवंश को हटाने की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी और उग्रसेन नगर सोसायटी के उपाध्यक्ष एमएस राणा ने बताया कि कॉलोनी से लेकर हाईवे तक बड़ी संख्या में लावारिस गोवंश के मौजूद होने से जहां अक्सर ट्रैफिक बाधित हो रहा है, वहीं लोगों खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आने-जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हर वक्त जान का जोखिम बना रहता है।
उन्होंने बताया कि सड़कों पर लावारिस गोवंश के कारण पूर्व में कई लोग चोटिल होने के अलावा जान से भी हाथ धो चुके हैं। जिसके चलते आम लोग हर वक्त दहशत में हैं। बताया कि गोवंश को सड़कों पर कूड़े कचरे के इर्दगिर्द भी देखा जा सकता है। बताया कि नगर निगम प्रशासन को इस बारे में अवगत भी कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने उग्रसेन नगर सोसायटी ने नगर निगम से जनसुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन से उग्रसैननगर और शहरी क्षेत्र की सड़कों से लावारिस गोवंश को हटाने की मांग की है।