
देहरादून। राज्य में शीतलहर और कोहरे से बढ़ रही दिक्कतों के मद्देनजर शिक्षा महकमे ने 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। उन्होंने इसे सख्ती से लागू करने को भी कहा हैं
जारी आदेश के मुताबिक 15 जनवरी तक सभी शासकीय, अशासकीय, पब्लिक स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस आदेश के बाद अब जिलों में जिलाधिकारी के स्तर पर भी यह आदेश जारी किए जा रहे हैं। शिक्षा अधिकारियों को उक्त आदेश का अनुपालन सख्ती से कराने को कहा गया है। 16 जनवरी सोमवार के दिन अब स्कूल खोले जाएंगे।
बता दें कि इससे पूर्व राज्य के स्कूलों में 8 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहा। आज सोमवार को ही स्कूल खुले। कड़ाके की ठंड के चलते अधिकांश स्कूलों में बच्चों की संख्या कम ही देखी गई। आने वाले दिनों में मौसम के और खराब होने की आशंका पर विद्यालयों में 15 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।