मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां हुई तेज
सांस्कृतिक प्रोग्राम समेत फूड फेस्टिवल में परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन
Mussoorie Winter Line Carnival : देहरादून। मसूरी में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्निवाल में इसवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल, बाइक रैली, मैराथन आदि का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विचार गोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी।
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देशों के तहत मसूरी में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर आयोजन समिति तैयारियों में जुटी है। बताया गया कि इसवर्ष 26 से 30 दिसंबर तक मसूरी में कार्निवाल आयोजित किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक, पारंपरिक कार्यक्रमोंके अलावा 27 से 29 दिसंबर तक फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा साहसिक खेल, मोटर बाइक रैली, कबड्डी, मैराथन आदि खेल प्रतियोगिताओं भी होंगी।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्निवाल का शुभारंभ सांस्कृतिक झांकियों के साथ होगा। जिसमें स्थानीय पारंपरिक गीतों के साथ छोलिया नृत्य की धूम रहेगी। वहीं, पांच दिवसीय आयोजन में साहसिक खेल, खेल विधाएं, संगीतमय संध्या, फूड फेस्टिवल, साइकिलिंग, माउंटेन बाइक रैली, स्टार गैजिंग, बर्ड वाचिंग, योगा, पुस्तक प्रदर्शनी, फोटो प्रदर्शनी, गोष्ठियां आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।