
ऋषिकेश। पुलिस ने आईडीपीएल गोल चक्कर के पास से एक व्यक्ति को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत लगातार अभियान चला रही हैं बीते रोज पुलिस को आईडीपीएल में मुखबिर से क्षेत्र में गांजा सप्लाई होने की सूचना मिली। जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस ने गोल चक्कर के पास एक संदिग्ध लग रहे व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली, उसके पास 5 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी ग्राम रावली महदूद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में आईडीपीए चौकी प्रभारी एसआई चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कुलदीप सिंह, विकास शामिल थे।