
Aiims News: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब मरीज अपना पंजीकर क्यूआर कोड से भी कर सकते हैं। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) के क्यूआर कोड काउंटर का लोकार्पण किया।
शनिवार को ओपीडी पंजीकरण परिसर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन काउंटर की एम्स की पहल को मरीजों के लिए लाभकारी बताया। कहा कि इससे इससे मरीजों को पंजीकरण के लिए लंबी लाइनों से निजात मिलेगी।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि इसके मरीजों को संस्थान के गेट नंबर 3 पर ही क्यूआर कोड से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए उन्हें मोबाइल में आभा एप से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। जिसके साथ ही एप पर ओपीडी पंजीकरण नंबर आ जाएगा। बताया कि टोकन नंबर ओपीडी के संबंधित काउंटर के डिस्पले पर भी दिखेगा। टोकन नंबर दिखाने पर मरीज को तत्काल पर्चा मिल जाएगा।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के समन्वयक कमल जुयाल ने क्यूआर कोड के बाबत विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आभा क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन का डैमो भी दिया। मौके पर एम्स की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंशुमन दरबारी, नोडल ऑफिसर आभा डॉ. मोहित भाटिया, डीएमएस डॉ. पूजा भदौरिया, पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल, आईटी विभाग के संचित गर्ग, खिलानंद थपलियाल, त्रिलोक खरोला आदि मौजूद थे।