
• समिति की सदस्य सरोजनी थपलियाल छठवें दिन भी आमरण अनशन पर रही
Ankita Bhandari Case: ऋषिकेश। युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर पर ‘जस्टिस फॉर अंकिता’ की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। वहीं, धरना स्थल पर समिति की सदस्य सरोजनी थपलियाल का बेमियादी अनशन छठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान समिति ने कल से काली पट्टी बांध कर सामूहिक अनशन का ऐलान भी कर दिया है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का आंदोलन के 45वें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर जहां सरोजनी थपलियाल छठवें दिन भी अनशन पर रही, वहीं डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान के जरिए अंकिता के लिए इंसाफ मांगा। अभियान में बड़ी संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं ने सरकार से अंकिता भंडारी के परिजनों को इंसाफ देने के साथ ही कथित वीआईपी का नाम उजागर करने की भी पूरजोर मांग उठाई।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान छात्रों ने विधानसभा बैकडोर भर्ती को भी उठाया गया। उन्होंने इस मामले में नौकरी लेने वालों के साथ नौकरी देने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को उनके पदों से हटाया जाना चाहिए।
कोयलघाटी स्थित धरनास्थल पर अंकिता भंडारी के माता-पिता भी आंदोलन में शामिल हुए। इसबीच समिति के अध्यक्ष संजय सिलस्वाल ने कहा कि डेढ़ महीने बाद भी सरकार ने आंदोलन की सुध नहीं ली। बताया कि समिति का संयोजक मंडल और सदस्य रविवार से काली पट्टी बांध कर सामूहिक अनशन शुरू करेंगे।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बूडाकोटी, लक्ष्मी कठैत, जया डोभाल, सूरज कुकरेती, अरविन्द हटवाल, विक्रम भंडारी, शीला ध्यानी, पितांबर, एलपी रावत, जयेंद्र रमोला, हरि राम वर्मा, विनोद रतूड़ी, भगवती देवी चमोली, वीरा, गुड्डी डबराल, विमला, स्वरूप देवी, जन्मदेई, सुरेन्द्र सिंह नेगी, युद्धवीर सिंह चौहान, देवी प्रसाद व्यास, राजेंद्र कोठारी, आशुतोष डंगवाल, अर्पित मेहर, सावित्री देवी, रेनू नेगी, प्रवीण जाटव, मदन सिंह राणा, हेमा रावल, राधा, अमन निसाद, साक्षी तिवारी, विनायक कुमार, आदित्य झा, रोहित सोनी, दिया कुशवाह, राजू, शेर सिंह, रितेश मिश्रा, शिवम प्रजापति, मुस्कान, प्रिया कुमार, अनीश पुनिया, अशोक, अभय वर्मा, अमन पांडे, नेहा, रिया चौधरी, यश अरोड़ा, साक्षी रावत, उर्वशी, राहुल कुमार आदि छात्र मौजूद रहें।