उत्तराखंडदेशसियासत

सीएम धामी ने भी कसा अब राहुल गांधी की ‘दाढ़ी’ पर तंज

Politics: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की दाढ़ी को लेकर कटाक्ष किया है। धामी ने कहा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भी खोखली यात्रा की संभा दी। इससे पहले आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्वा शर्मा (Hemant Bishwa Sahrma) ने भी राहुल गांधी की दाढ़ी पर तंज किया था।


नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी की बढ़ाई गई दाढ़ी पर तंज कसा। कहा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा बनने के लिए तप एवं त्याग की जरूरत है। जो हर आरामदायक जीवन जीने वाला व्यक्ति कभी नहीं कर सकता।


धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए आप में देश का नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी में अनुशासन है। उन्होंने देश एवं मां भारती की सेवा के लिए त्याग किया है उनके पास संकल्प है। साथ ही उन्होंने लोगों की सेवा एवं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उदय के लिए अपना जीवन पूरी तरह दूसरो को समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एवं संगठन के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता एक समान है। दावा किया कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में निश्चित ही जनता बीजेपी को विजय बनाएगी। कहा एक युवा एवं कम उम्र का मुख्यमंत्री बनने के पीछे हमारी पार्टी के वरिष्ठजनों का सहयोग एवं आशीर्वाद है।


बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्वा शर्मा ने भी हाल में राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर तंज किया था। उन्होंने राहुल गांधी के वर्तमान दाढ़ी वाले लुक की तुलना सद्दाम हुसैन से की थी। तब से उनका यह बयान खासा चर्चाओं में बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button