ऋषिकेश

Rishiksh: अनशनकारी को जबरन उठाने की भर्त्सना

शकुंतला रावत के बाद अनशन पर बैठी सरोजनी थपलियाल

Ankita Bhandari Case: ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी शकुंतला रावत को बीती रात जबरन उठाए जाने से आंदोलनकारियों में रोष है। युवा न्याय संघर्ष समिति ने तहसील और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की भर्त्सना की है। शुकंतला रावत के बाद आज से सरोजनी थपलियाल ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।

युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर पर 40वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। रविवार की मध्यरात्रि में शंकुतला रावत को अनशन से उठाने के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज अस्पताल से लौटने पर शंकुतला रावत ने प्रशासन के दुरव्यवहार की शिकायत की। कहा कि इस कार्रवाई के दौरान उनके पीठ में भी चोट आई है।

उधर, शकुंतला रावत के बाद संयोजक मंडल की सदस्य सरोजनी थपलियाल ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जबकि आज क्रमिक अनशन पर डिम्पल तोमर और लक्ष्मी कठैत बैठी। इस दौरान वक्ताओं ने तहसील और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की भर्त्सना की। साथ ही आंदोलन को जारी रखने का संकल्प भी दोहराया।

आज धरने पर यूकेडी के कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत, शीला ध्यानी, राकेश, विक्रम भारद्वाज, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, जातिश बिजल्वाण, अरविंद हटवाल, डिंपल चौहान, सुरेन्द्र सिंह नेगी, हिमांशु रावत, हेमा रावत, जया डोभाल, प्रमिला जोशी, राजेंद्र सिंह रावत, प्रवीण जाटव, पितांबर दत बुडाकोटी, अमरा बिष्ट, मदन सिंह, विनोद रतूड़ी, भगवती चमोली, वीर सिंह, सुशील कुमार, आशुतोष डंगवाल, जयेंद्र रमोला, केंद्र पाल, अवतार सिंह, सुरेन्द्र सिंह चौहान, शकुंतला कलूड़ा, बीना देवी, पुष्पा नेगी, टीकाराम राठौर, अभिनव बिष्ट, उषा असवाल, गंगोत्री देवी, राधा, प्रीत थपलियाल, श्याम सिंह रावत, भोला प्रसाद चमोली, प्रवीण चंद रावत, बिजेंद्र सजवाण, देवी प्रसाद व्यास, संजय सिलस्वाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button