
Big Accident in Joshimath: जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लॉक क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है। किमाणा जा रही एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसें में 10 से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा की ओर पल्ला जाखुला मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त छत पर सवार कुछ लोगों ने छलांग लगा दी, जो कि गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 12 लोग सवार थे। हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत की आशंका है। प्रशासन हादसे के कारणों और अन्य जानकारी एकत्र करने में जुटा है।