अपराध

Rishikesh: पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग का किडनैपर

Crime News: ऋषिकेश। पुलिस ने नाबालिग स्कूली छात्रा के अपहर्ता युवक को पुलिस ने करीब 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। बहला फुसलाकर ले जाई गई नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पोक्सो और अपहरण के अलावा सबंधित धाराओं मे केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को एक व्यक्ति ने स्कूल के लिए घर से निकली 16 वर्षीय बेटी के घर वापस नहीं लौटने की तहरीर दर्ज कराई। इससे पहले परिजनों ने बेटी की सभी संभावित जगहों पर तलाश की। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की।

पुलिस ने टीम बनाकर कर नाबालिग की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के अलावा लोगों से पूछताछ, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद ली। पहचान होने पर पुलिस ने आरोपी को नेपालीफार्म फ्लाईओवर के समीप गिरफ्तार किया। साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।

आरोपी की पहचान तनवीर पुत्र इरफान निवासी गांव मेहंदीपुर थाना लक्सर हरिद्वार हुई है। वारदात को अंजाम देने में एक अन्य किशोर भी शामिल बताया जा रहा है। पूछताछ में नाबालिग के उत्पीड़न की बात भी सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज केस में पोक्सो एक्ट और अन्य धाराएं बढ़ाई गई।

पुलिस टीम में एसआई सोनल पुरी, जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल शशिकांत लखेड़ा, नवनीत नेगी, एसओजी देहात कॉन्स्टेबल सोनी, और कमल जोशी शामिल थे। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button