अंकिता और विस भर्ती प्रकरण पर धरना 24वें दिन भी जारी

ऋषिकेश। युवा न्याय संघर्ष समिति का बेमियादी धरना प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने और विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग दोहराई।
कोयलघाटी हरिद्वार मार्ग स्थित धरनास्थल पर समिति ने अंकिता हत्याकांड मामले में आंदोलन से जुड़े लोगों मातृशक्ति और राज्य आंदोलनकारियों से सुझाव मांगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अंकिता हत्याकांड को एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी सरकार ने कथित वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया है। यह भी साफ नहीं किया कि रातों-रात अंकिता के कमरे पर बुल्डोजर क्यों चलवाया गया?
धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अंकिता भंडारी केस की जांचों को तेज गति से पूरा करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग उठाई। वहीं उन्होंने सरकार से विस भर्ती प्रकरण में मुख्य दोषियों पर भी कार्रवाई की मांग दोहराई।
मौके पर धमेंद्र गुलियाल, अरविंद हटवाल, पितांबर बुडाकोटी, संध्या प्रसाद भट्ट, संजय सिलस्वाल, विनोद रतूड़ी, लक्ष्मी बुडाकोटी, रामेश्वरी चौहान, जया डोभाल, कश्मीरा सती, उषा चौहान, विमला रौथांड, स्वरुपी देवी, युधवीर सिंह चौहान, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, रविन्द्र कौर, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मदन सिंह राणा, प्रवीन जाटव, दीपा चमोली, आशुतोष डंगवाल, भगवानी देवी रावत, शीला ध्यानी, विक्रम भंडारी, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।