
Tehri News: टिहरी। चंबा-मसूरी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति में एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
घटना शुक्रवार शाम की है जब चंबा-मसूरी रोड पर एक बाइक सवार दंपत्ति को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक टककर मार दी। जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि महिला सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष चंबा पंकज देवरानी के मुताबिक शुक्रवार अपराह्न बाइक सवार रविंद्र (29) पुत्र जयवीर राणा निवासी डांडा की बेली जौनपुर पत्नी पूजा के साथ चंबा सेघर जा रहे थे। जो कि ठांगधार के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार क्रश बैरियर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर घायलों को 108 आपात सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी पूजा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया कि घटना की जांच के साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।