
Rishikesh News: ऋषिकेश। संत निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 78 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। शिविर में रक्तदान के लिए 158 लोगां द्वारा पंजीकरण कराया गया था। एकत्र रक्त एम्स ऋषिकेश को दिया गया।
रविवार को गंगानगर स्थित संत निरंकारी मिशन के भवन में माता सुदीक्षा की प्रेरणा से आयोजित रक्तदान शिविर का कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने किया। अग्रवाल ने समाज सेवा के कार्यों में निरंकारी मिशन के योगदान की सराहना की। कहा कि मिशन का यह कार्य मानवता के प्रति सच्ची श्रद्धा का दर्शाता है।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के कई स्थानों पर रक्तदान किया गया। इस दौरान मंत्री ने शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया। साथ ही उन्हें रक्तदान के महत्व से अवगत भी कराया।
जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से 3 व्यक्तियों को जीवनदान मिल सकता है। इससे शरीर में कोई कमी नहीं आती। 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है।
शिविर में एम्स ऋषिकेश की चिकित्सकीय टीम ने 78 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान के लिए 158 लोगां द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था। एम्स की टीम में डॉ. गीता नेगी, डॉ. वैदेही प्रशांथ, डॉ. जूही भाटिया, वरुण, दीपेंद्र, नदीम, विजय, उषा, रीना, केदार, अस्मिता शामिल थे।
शिविर की व्यवस्था में मिशन के ज्ञान प्रचारक, क्षेत्रीय संचालक, संचालक सेवादल, एसएनसीएफ व साध संगत के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।