सीएम धामी ने किया द्रोपदी डांडा-2 का हवाई सर्वेक्षण
एवलांच की चपेट में आए निम के पवर्तारोहियों के रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्रौपदी डांडा-2 पर्वत में हिमस्खलन हादसे का हवाई सर्वेक्षण किया। इससे पूर्व सीएम ने मातली उत्तरकाशी स्थित आईटीबीपी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू का अपडेट लिया।
एक दिन पहले द्रोपदी डांडा-2 में प्रक्षिण से लौटेते समय निम (NIM) के प्रशिक्षार्थी अचानक आए एवलांच की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद से घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और निम के बचाव दल लगातार रेस्क्यू में जुटे हैं। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ मातली उत्तरकाशी पहुंचकर अधिकारियों से घटनास्थल के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी हासिल की।
सीएम ने इसके बाद द्रोपदी डांडा-2 स्थित एवलांच वाले क्षेत्र का हवाई दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से राहत और बचाव में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। साथ ही घायल प्रशिक्षार्थियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा।
इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी समेत आईटीबीपी, निम और सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।