ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने सीमा डेंटल कॉलेज और एम्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 90 लोगों ने पंजीकरण कराया और 75 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
शुक्रवार को रक्तदान शिविर का शुभारीं सीमा डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने खुद भी ब्लड डोनेट किया। कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता हैं। ऐसे सामाजिक कार्य के लिए छात्रों का आगे आना सराहनीय है।
एम्स ब्लड बैंक की प्रतिनिधि डॉ. गीता नेगी ने लायंस क्लब रॉयल के प्रयासों को सराहा। डॉ. हिमांशु ऐरन ने कहा कि क्लब के सामाजिक कार्यों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
धीरज मखीजा और सुशील छाबड़ा ने बताया कि लायंस क्लब सीमा डेंटल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश के साथ पहले भी रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। बताया कि शिविर में साइनो डेंट की फाउंडर एवं सीईओ डॉ. अनमोल बगरिया और टीम के अलावा सीमा डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।
क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि शिविर में 90 छात्रों व अन्य ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जो कि लोगों को जीवन देने के काम आएगा। मौके पर मयंक गुप्ता, पंकज चंदानी, आशीष अग्रवाल, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।