Rishikesh: मानवता के लिए 102 लोगों ने किया रक्तदान
खैरी कलां में महंत रामसिंह महाराज ने किया शुभारंभ

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम परिवार की ओर से अपने शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों के स्थापना दिवस को लेकर 14वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 102 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
बुधवार को ग्रामसभा खैरीकलां में निर्मल आश्रम परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महंत रामसिंह महाराज ने किया। कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। दुनिया में इससे बड़ी मानव सेवा कोई नहीं है। इस अवसर पर संत जोध सिंह महाराज ने चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम द्वारा जनकल्याण की सेवाएं जारी रखने की बात कही।
आश्रम मैनेजर हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि इन दिनों निर्मल आश्रम के संस्थान निर्मल ज्ञान दान अकादमी (NGA) और निर्मल आई इंस्टिट्यूट (NEI) स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। तीन दिनी कार्यक्रम के महत बुधवार को परिवर्तन बल्ड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 102 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
मौके पर डॉ. अजय शर्मा, करमजीत सिंह, अजय शर्मा, आत्म प्रकाश, ललिता कृष्णमूर्ति, डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, डॉ. इंदू शर्मा, संदीप चौधरी, अमन कुमार, डॉ. राहुल नेगी, अनिल किंगर आदि मौजूद रहे।