ऋषिकेश
Rishikesh: स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग

ऋषिकेश 14 मार्च 2024। स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र में सीवर लाइन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक अभियंता गंगा विंग को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को हीरालाल मार्ग स्थित जल संस्थान के गंगा विंग कार्यालय में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक अंतर्गत वार्ड-02 के निवासियों ने सहायक अभियंता एचसी बंसल से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में सीवर लाइन न होने से जुड़ी दिक्कतों से अभियंता को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि पर्यटन के लिहाज़ से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में सीवर लाइन के अभाव में गंदे पानी का सही तरीके से निस्तारण नहीं हो रहा है। इसके बाद बंसल ने जेई को जांच कर प्रपोजल तैयार करने को कहा।
प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी मोहनलाल, मुकेश कुमार, एससी राय, गौतम कुमार, दिव्या वर्णी, बालकिशन, अरविंद शामिल थे।