
देहरादून। कांवड़ यात्रा अपने पूरे चरम पर है। देहरादून जनपद में कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर 21 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है।
एसडीएम ऋषिकेश द्वारा जिला प्रशासन को कांवड़ यात्रा से प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश का आग्रह किया गया था। पत्र में बताया गया था कि तहसील क्षेत्र में 18 से 23 जुलाई तक भारी संख्या में कांवड़ियों का आवागमन रहेगा। जिसके चलते यातायात के अव्यवस्थित और बाधित रहने की संभावना रहेगी।
ऐसे में क्षेत्र के सभी विद्यालयों में 23 जुलाई तक अवकाश घोषित किया जाए। जिसपर जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम और भीड नियंत्रण को लेकर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 33, 34 एवं 72 के तहत स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
एडीएम केके मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर निगम ऋषिकेश, हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपालीफार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 21. 22 व 23 जुलाई को अवकाश रहेगा।