
Uttarakhand Election 2022: डोईवाला, पिरान कलियर और रुड़की विधानसभा में बागी प्रत्याशियों के मान मनौव्वल की भाजपा की कोशिशें भी रग लाई। बागी उम्मीदवारों ने दोनों ही सीटों पर अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। जिसके बाद पार्टी को इस सीटों पर बड़ी राहत मिली है।
डोईवाला सीट पर भाजपा ने बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित करने से नाराज सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट और राहुल पंवार मान गए हैं। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि तीनों ही बागी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।
वहीं पिरान कलियर और रुड़की सीट पर भी निशंक की कोशिशें कामयाब रही। इस सीट पर जयभगवान सैनी और रुड़की में टेक बल्लभ व नितिन शर्मा ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया।