चारधाम के श्रद्धालुओं को बांटे कपड़े के 1000 थैले
स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने दिया स्वच्छता का संदेश

Chardham Yatra : ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने चारधाम की यात्रा पर रवाना श्रद्धालुओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के साथ ही कपड़े के 1000 थैले वितरित किए। साथ ही उनसे कचरा कूड़ेदान में ही डालने की अपील भी की।
शुक्रवार को चारधाम यात्रा बस अड्डे पर मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी की ओर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बसों में बैठे सभी तीर्थयात्रियों को स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन संस्था की टीम ने नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री और सुधीर राय के साथ कपड़े के थैलें बांटे।
इसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रति जागरूक करना था। वे यात्रा के दौरान प्लास्टिक के थैले का प्रयोग समान लेने के लिए न कर ईको फ्रेंडली थैले यूज़ करे। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ और नादियां स्वच्छ रहेंगी।
संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने बसों में तीर्थयात्रियों को जागरुक करते हुए कहा कि राज्य में सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पहाड़ और नदियां प्रदूषित हो रही हैं, इसीलिए इन्हें बचाने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का यूज़ नहीं करना चाहिए।
इस मौक़े पर समाजसेवी नरेंद्र रतूड़ी, प्रधान सुधीर रतूड़ी, ललित सक्सेना, विपिन कुमार, नितिन कुमार आदि मौजूद थे।