ऋषिकेशः निर्वाचित विधायक पर सरकारी निधि के दुरुपयोग का आरोप
उजपा नेता कनक ने चुनाव आयोग से की जांच की मांग, हाईकोर्ट जाने की कही बात
ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी रहे कनक धनाई ने निर्वाचित भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। धनाई का आरोप है कि अग्रवाल ने चुनाव के दौरान सरकारी निधि का दुरुपयोग किया है। जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होंने इस मामले को हाईकोर्ट तक ले जाने की बात भी कही है।
केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग भेजे गए पत्र में UJP नेता कनक धनाई का आरोप है कि BJP प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा चुनाव आचार संहिता की अवधि में राजकोष का उपयोग किया गया। इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सरकारी धन के चेकों का वितरण किया गया। जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
कनक धनाई ने चुनाव आयोग को प्रेषित पत्र के साथ ही साक्ष्य के तौर पर एक संबंघित चेक की छायाप्रति भी संलग्न की है। साथ ही आयोग से शपथ ग्रहण से पूर्व इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
उजपा नेता ने कहा कि यह मामला 1975 में राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी केस से मिलता जुलता है। कहा कि जांच का सकारात्मक परिणाम नहीं आने की स्थिति में वह इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाएंगे।