उत्तराखंड

Uttarakhand: सीएम धामी ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकांश शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया।


शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारी तादाद में पहुंचे लोगों ने सीएम धामी को समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर अधिकारियों निर्देशित किया कि जो भी जनसमस्याएं आ रही हैं, उनका समयबद्धता से निस्तारण किया जाए।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त होने वाले जनसमस्याओं से संबंधित पत्र सबंधित विभागों को भेजकर उनपर कार्यवाही की नियमित अपडेट लेने के साथ ही मॉनेटरिंग की जाए। इसबीच अधिकांश शिकायतों को निस्तारण किया गया। अन्य को संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए।


मौके पर सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, आईजी केएस नगन्याल, अपर सचिव नवनीत पाण्डे, जगदीश चन्द्र काण्डपाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button